Wednesday, July 8, 2020

नशा मुक्त समाज

  •          नशा मुक्त समाज
नशा
नशा आज हमारे समाज में फैली हुई एक ऐसी बीमारी हैं जिससे शायद ही कोई अछूता रहा है। 
आज हमारे समाज में कोई भी स्वर सर हो तो उसमें जवान बच्चे और घर के बड़े लोग दारु शराब जैसी चीजों की पार्टी करके उसे एक खास रसम मानते हैं ,
जो कि बिल्कुल गलत है फिर अपने बच्चों को यह सलाह देना के नशे से दूर रहो यह कहां की समझदारी है अगर हम चाहते हैं कि हमारे समाज में हमारी पीढ़ियां नशा रहित हों तो हमें पहले यह आदत खुद बदलनी होगी... 
कहते हैं कि बड़ों को देखकर ही बच्चे बड़े होते हैं सोचने वाली बात है अगर बड़े ही शराब और अन्य नशा करेंगे तो बच्चे भी सीखेंगे ही ,
अगर हम चाहते हैं कि बच्चे कुछ अच्छा सीखे तो उन्हें अच्छा करके भी दिखाना होगा। 

नशे का सरल इलाज ✯✯... 
नशा नाश करता है.. जब तक नशा करने वाला इंसान खुद संकल्प नहीं ले ले ताकि परेशान नहीं करूंगा और उसके अंदर कोई दृढ़ आत्मविश्वास पैदा नहीं होता तब तक वो नशा छोड़ने में समर्थ नहीं है.. 
नशे को अगर हम जड़ से खत्म करना चाहते हैं तो इसके लिए आज जरूरत है अच्छे विचारों की.. 
और अच्छे विचारों के लिए हमें सत्संग की जरूरत है और सत्संग के लिए पूर्ण संत की , क्योंकि यही एकमात्र ऐसा साधन है जिससे हम नशे को जड़ से खत्म कर सकते हैं ,

अच्छे विचार सुनते हैं तो प्रेरणा होती है कि हम भी एक सुखी जीवन जी हैं और अवसाद रहित होकर जीना सीखें
लोक नशा करके सूख जाते हैं मगर नशा उतरने के बाद फिर से सब कुछ वैसा ही हो जाता है और नशे से पैसे की बर्बादी और समाज में बेइज्जती भी होती हैं... 
किसी नशेड़ी इंसान को पीने के बाद यह भी पता नहीं चलता कि उसे घर जाना है या कहीं किसी नाली में.... 

नशे से बचाव का एकमात्र तरीका है सत्संग सत्संग से विचार सुनकर अच्छे नागरिक बनने की प्रेरणा जाती है और बुराइयां दूर हो जाती हैं , सत्संग एक ऐसी जगह है जहां से ज्ञान प्राप्त होने के बाद नशे से अपने आप घृणा होने लग जाती हैं.... 
आज वर्तमान समाज में अगर किसी के पास सत भक्ति है तो वह है संत रामपाल जी महाराज के शिष्य..
जो सबसे ज्यादा सुखी हैं संत रामपाल जी महाराज के शिष्य किसी भी प्रकार का नशा नहीं करते , यह सब संत रामपाल जी महाराज के देवी शिक्षा से ही संभव है।
                            
Intoxication
Intoxication Free Society

आज आपको देश भर में ऐसे लाखों युवा मिल जाएंगे जो संत रामपाल जी महाराज का सत्संग सुनकर नशा त्याग चुके हैं और अब उन्हें नशे से नफरत है यह से नशे के लिए वह कभी कुछ भी करने को तैयार हो जाते थे संत रामपाल जी महाराज की शिक्षा से नशे का जड़ से खात्मा हो रहा  है.. 
 
                                  
नशा मुक्त भारत
नशा मुक्त समाज 

आज हमारे समाज को जरूरत है सत भक्ति की ओर अच्छी शिक्षा की जो केवल संत रामपाल जी महाराज के द्वारा ही मिल रही है अगर हम चाहते हैं कि हमारा समाज पूर्ण रूप से दहेज रहित नशा रहित और भ्रष्टाचार रहित बने तो संत रामपाल जी महाराज से नाम दीक्षा लेकर जनकल्याण करना चाहिए.. 
किसी भी संत महंत के शिष्य ऐसे नहीं होते जो नशा ना करते हैं मगर संत रामपाल जी महाराज के शिष्य पूर्ण रूप से नशा रहित हैं जिससे यह साबित होता कि समाज को आगे ले जाने में केवल संत रामपाल जी महाराज ही सहयोग कर सकते हैं अन्यथा नशे को छुड़ाना और इसका जड़ से खात्मा करना सपना सा है... 
इस सपने को केवल संत रामपाल जी महाराज ही पूरा कर सकते हैं. 

तो आइए आज आप भी जानिए आखिर ऐसी क्या बात संत रामपाल जी महाराज बताते हैं जिसे सुनकर लोग नशे से दूर हो जाते हैं।

सत भक्ति ही है।  
वही हमारे देश में आज ऐसे लाखों युवा हैं जो संत रामपाल जी महाराज के द्वारा लिखित पवित्र पुस्तक ज्ञान गंगा को पढ़कर भी नशा त्याग चुके हैं...  
आप भी एक बार अवश्य पढ़ें निशुल्क पुस्तक 
✯ज्ञान गंगा , या देखिए रोजाना ✯साधना टीवी 7:30 से सत्संग। 


No comments:

Post a Comment

Disease Free World

Disease Free World  आइए आज जानते हैं कि रोगों का सरल तरीके से कैसे निपटारा करें.... जैसा कि हम सभी जानते हैं उनके आज दुनिया भर में माहौल बहु...