Who is God According to Holly Bible
आज कौन है परमात्मा , प्रमाण सहित
पवित्र बाइबल के उपत्ति ग्रंथ में परमात्मा का वर्णन और श्रृष्टि रचना 👇👇
( 1 ) आदि परमेश्वर ने आकाश और पृथ्वी की सृष्टि की।
पृथ्वी बेडौल सुनसान पड़ी थी , फिर प्रभु ने दिन और रात बनाए। इस प्रकार पहला दिन हुआ।
फिर परमेश्वर ने कहा कि जल के बीच एक ऐसा अंतर हो जिससे जल दो भागों में बंट जाए , ऐसा हुआ और दूसरा दिन हुआ।
तीसरे दिन प्रभु ने और रचना की , सांझ हुई , सुबह हुई इस प्रकार दिन हुआ।
फिर ऐसे ही प्रभु ने और रचनाएं 6 दिन में की और सातवें दिन तख्त पर जाकर विश्राम किया।
इसी उत्पत्ति ग्रंथ में अध्याय 4 , श्लोक 26 तथा 27 में 👇👇
” फिर परमेश्वर ने मनुष्य को अपने ही आकार में बनाया तथा नर और नारी करके उसकी रचना की।"
इस से सिद्ध होता है कि परमेश्वर मनुष्य के ही जैसा है।
पवित्र बाइबल में परमेश्वर का नाम कबीर है प्रमाण 👇
Iyov 36:5 - Orthodox Jewish Bible (OJB)
में प्रमाण है कि वह परमात्मा कबीर है जो सर्वशक्तिमान है मगर वह किसी से घृणा नहीं करता।
जीसस की मृत्यु हुई थी वह परमात्मा नहीं थे वास्तव में पूर्ण परमात्मा सर्वशक्तिमान प्रभु कबीर साहेब जी हैं।
जिन्हें मारने में कोई समर्थ नहीं है।
पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब जी
600 वर्ष पहले कबीर साहिब जी काशी में लहरतारा नाम के तालाब पर स्वयं प्रकट हुए थे अपने शरीर के साथ निजी धाम सतलोक से आए थे, उनका शरीर हमारे जैसा नहीं है वह अविनाशी परमात्मा है उन्हें मारने की तमाम कोशिशें की गई मगर उन्हें मारने में कोई सफल नहीं हो पाया। उन्हें तलवार से काटकर , मारने की कोशिश की गई , मगर तलवार उनके शरीर के आर-पार निकल जाती थी। फिर झेरे कुएं में डाला गया, गरम तेल के उबलते हुए कड़ाही में डालकर मारने की व्यर्थ कोशिश की गई मगर कबीर साहिब जी आराम से बैठे रहे। यह देखकर उस समय के सभी लोगों को बहुत आश्चर्य हुआ था यह सब देख कर लाखों लोगों ने उनसे दीक्षा ली थी और उन्हें परमात्मा माना था वास्तव में यही परमात्मा है। उनके भक्ति करने से ही सर्व लाभ प्राप्त होते हैं मौत भी टल जाती है बड़े से बड़ा रोग भी नष्ट हो जाता है।
उनके भक्ति वर्तमान में पूर्ण संत सतगुरु रामपाल जी महाराज के पास है उनके द्वारा दिए दीक्षा मंत्रों से अद्भुत लाभ प्राप्त होते हैं। वास्तव में पूर्ण परमात्मा की यह भक्ति संत रामपाल जी महाराज के ही पास है।
अधिक जानकारी के लिए कृपया अवश्य देखिए साधना टीवी शाम 7:30 से।
या पढ़ें बिल्कुल निशुल्क पुस्तक
No comments:
Post a Comment